Ather 450 Apex Specifications, Price, Launch Date | अथेर ने रेंज में टाटा को किया पीछे

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Ather के बारे में बताने जा रहे है| Ather इस बार कुछ नया करने जा रही है| 6 जनवरी यानि की आज वह अपनी नई स्कूटर लांच करने जा रहे है| जिसकी अपडेट उन्होंने ऑफिशियल चैनल पर लगा दी है| देख सकते हैं आप इस गाड़ी का जो नाम है वह Ather 450 Apex रखा है| और इसकी जो परफॉर्मेंस है उसके बारे में बताया जा रहा है कि इसके जो मोटर है उसको बहुत ज्यादा रिफाइन करके इसको दोबारा से अच्छे ढंग से और भी इसमें ज्यादा डेवलप करके और 10 साल का जो एक्सपीरियंस रहा है Ather का उसके अकॉर्डिंग इसको इस तरीके से बनाया गया है कि पूरा जो एक्सपीरियंस के तौर पर जो भी कमी थी वे सारी कमियों को दूर करने की इसमें कोशिश की गई है|

Ather 450 Apex Specifications, Price, Mileage, Launch Date
Ather 450 Apex Specifications, Price, Mileage, Launch Date

इसका नाम है Ather Apex जी हां जो कि 6 जनवरी यानि की आज लांच होने वाली है और और इसका नोटिफिकेशन आप Ather के यूट्यूब चैनल Ather Energy ऑफिशियल पर देख सकते है| यह वाली Ather बहुत ज्यादा जबरदस्त बताई जा रही है| इसके बारे में काफी वीडियोज बन चुकी है| Ather Apex क्या है, क्या इसके फीचर्स होंगे, क्या इसकी प्राइस होगी, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे| यह बहुत ही लाजवाब स्कूटी Ather की होने जा रही है| अभी तक की सबसे बेस्ट तो अगर आपको Ather Apex चाहिए, तो आप इसकी pre booking कर सकते है|

Ather 450 Apex Specifications

इसमें जो खासियत है वह यह है कि अपेक्स के अंदर आपको ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल मिलेगा| सोशल मीडिया हैंडल पर इन्होने इस अपकमिंग Ather 450 Apex स्कूटर की फोटो भी शेयर की है और इसके ट्रांसपेरेंट पैनल भी इसमें दिखाई दे रहे हैं| हमें अब अपकमिंग मॉडल को सीरीज टू के नाम से जाना जाएगा और उम्मीद है कि य न्यूज एंड फॉरेस्ट 450x का ही एक स्पेशल एडिशन मॉडल होगा| अब Ather Energy का जो यह स्कूटर होगा यह सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर माना जा रहा है कि क्योंकि कोफाउंडर ने दावा किया है कि Ather Energy की तरफ से सबसे तेज चलने वाला ये स्कूटर होगा|

स्पीड तेज करने के लिए कंपनी ने 450 Apex में कई सारे चेंजेज किए गए हैं, खास तौर पर इसके हार्डवेयर में हमें बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके अलावा स्कूटर के कई सॉफ्टवेयर को भी अपग्रेड किया जा सकता है| ऐसी कुछ उम्मीद यहां की जा रही है| अब इसके दूसरे फीचर की बात करें तो Apex के दूसरे फीचर में डाले तो कंपनी की तरफ से इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा| इसके अलावा ग्राफिक्स में भी बहुत सारे बदलाव किए जाएंगे और डिस्प्ले के अंदर भी हमें काफी सारे चेंजेज देखने को मिल सकते हैं और दूसरा जो है कंपनी इस चीज पर फोकस कर रही है कि इसकी चार्जिंग टाइम को कम किया जा सके| इसकी तरफ काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है|

और पढ़े | Top 10 Upcoming Electric Bikes in India 2024 | 2024 में भारत में आने वाली टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक

Ather 450 Apex Top Speed

यह बहुत ही लाजवाब स्कूटी Ather की होने जा रही है| अभी तक की सबसे बेस्ट तो अगर आपको Ather Apex चाहिए, तो आप इसकी pre booking कर सकते है| यह 6 जनवरी को रात के 12 बजे रिलीज कर दिया जाएगा| आप इसकी बुकिंग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहाँ से कर सकते हैं| बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो Ather 450 Apex में आपको टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल रही है वही बात करे पिछले मॉडल 450x की तो उसमे आपको इससे काम टॉप स्पीड देखने को मिली थी|

Ather 450 Apex Specifications, Price, Mileage, Launch Date

Ather 450 Apex Range

रेंज की अगर बात करें तो जो करंट मॉडल बेची जाती है 450x उसमें 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है लेकिन कंपनी इसमें अगर मॉडल में बैटरी पैक इंक्रीज करती है तो कहीं ना कहीं रेंज भी आपको थोड़ा सा ज्यादा मिलने वाला है| सोर्स के मुताकिब बताया जा रहा है कि Ather 450 Apex की रेंज 157 किलोमीटर बताई जा रही है| यह सही है या नहीं यह तो स्कूटर के लांच होने के बाद ही पता चलेगा|

Ather 450 Apex Price

अब उम्मीद यह की जा रही है कि यह जो नया मॉडल हुआ ये ज्यादा रेंज के साथ आएगा और इसका जो कंपटीशन हमें देखने को मिलेगा वो ola s1 pro के साथ मिलेगा| कंपनी के कोफाउंडर तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में कई खुलासे किये है| इसका जो राइडिंग एक्सपीरियंस है वो भी इसके अंदर शेयर किया गया है| छोटी सी वीडियो में कोफाउंडर ने यह भी बताया कि कंपनी के 10 साल पूरे होने पर वह अपने स्कूटर की रेंज बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं| हाल ही में कंपनी ने अभी लेटेस्ट मॉडल की बात करें तो इससे पहले हमें 450 देखने को मिला था जो बहुत ही लो रेंज के साथ आता है और थोड़ा सस्ता भी स्कूटर है| इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.89 लाख बताया जा रहा है| जो इसके स्पेसिफिकेशन्स को देखते को काफी ठीक ठाक है|

Ather 450 Apex Launch Date in India

इसकी जो परफॉर्मेंस है उसके बारे में बताया जा रहा है कि इसके जो मोटर है उसको बहुत ज्यादा रिफाइन करके इसको दोबारा से अच्छे ढंग से और भी इसमें ज्यादा डेवलप करके और 10 साल का जो एक्सपीरियंस रहा है Ather का उसके अकॉर्डिंग इसको इस तरीके से बनाया गया है कि पूरा जो एक्सपीरियंस के तौर पर जो भी कमी थी वे सारी कमियों को दूर करने की इसमें कोशिश की गई है|

Ather 450 Apex Specifications, Price, Mileage, Launch Date

यह वाली Ather बहुत ज्यादा जबरदस्त बताई जा रही है| इसके बारे में काफी वीडियोज बन चुकी है| Ather Apex क्या है, क्या इसके फीचर्स होंगे, क्या इसकी प्राइस होगी, आज हम इसी के बारे में बात करेंगे| यह बहुत ही लाजवाब स्कूटी Ather की होने जा रही है| अभी तक की सबसे बेस्ट तो अगर आपको Ather Apex चाहिए, तो आप इसकी pre booking कर सकते है| यह 6 जनवरी को रात के 12 बजे रिलीज कर दिया जाएगा| आप इसकी बुकिंग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वहाँ से कर सकते हैं|

Spread the love

Leave a Comment