Top 10 Upcoming Electric Bikes in India 2024 | 2024 में भारत में आने वाली टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक

अगर आप इस ईयर एक Electric Bikes लेने की सोच रहे हो तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए| आज की इस पोस्ट में हम आपको टॉप 10 बेस्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताएँगे| जो हमें 2024 में देखने को मिलने वाली है| हमने इन बाइक्स को रैंक कर दिए है| इनके प्राइस, परफॉर्मेंस रेंज, लांच डेट, के बारे में बताएँगे|

Top 10 Upcoming Electric Bikes in India 2024
Top 10 Upcoming Electric Bikes in India 2024

10. Emote Electric Surge (इमोट इलेक्ट्रिक सर्ज)

तो सबसे पहले बात करते हैं इमोट इलेक्ट्रिक सर्ज के बारे में| ये इलेक्ट्रिक गियर्ड बाइक रहेगी और वेरिएंट्स में आएंगी| इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.2 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें फ्रेम माउंटेड मोटर मिलेगी|

Emote Electric Surge

जिसमें हमें टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी| बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी दी जाएंगी और थ्री रिमूवल बैटरी तक इसमें लग सकती है| जिसमें हमें रेंज सिंगल चार्ज में सिंगल बैटरी में 150 किमी मीटर तक मिल जाएगी और फीचर्स इसमें हमें सारे बेसिक वाले देखने को मिल जाएंगे| लॉन्च डेट की बात करूं इसकी अभी कोई कंपनी से ऑफिशियल डेट नहीं आई है| पॉसिबिलिटी है कि यह बाइक 2024 के मिड तक देखने को मिल सकती है|

9. Kabira Mobility KM 5000 (कबीरा मोबिलिटी KM 5000)

अगली बाइक है कबीरा मोबिलिटी की तरफ से आने वाली km5 ये बहुत ही दमदार और एक्सपेंसिव इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक रहेगी| इसका प्राइस आपको मार्केट में 3 लाख से ऊपर ही देखने को मिलेगा| अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें मिड ड्राइव मोटर देखने ने को मिलेगी| जो कि कंपनी ने स्पेशली डिजाइन करी है डेल्टा ईवी के कोलबेन के साथ जिसमें हमें टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी|

Kabira Mobility KM 5000

अब बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में, इसमें हमें 11.6 किवा आवर की बैटरी दी जाएगी और यह बैटरी एलएफपी टाइप बैटरी रहेगी| जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 344 किमी तक मिल जाएंगी| बात करें इसकी लॉन्च डेट की कंपनी का कहना ना है कि यह बाइक हमें 2024 के क्वार्टर फर्स्ट में देखने को मिल जाएगी|

8. Raptee Electric Bike (राप्ती इलेक्ट्रिक बाइक)

लिस्ट में अगले नंबर पर आती है raptee मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक| यह भी एक्सपेंसिव इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक रहेगी| इसका प्राइस आपको मार्केट में 3 लाख के अराउंड ही देखने को मिलेगा| बात करे इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें मिड ड्राइव मोटर देखने को मिलेगी| मतलब चेन ड्राइव या फिर बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें हमें टॉप स्पीड135 किमी पर आवर तक दी जाएंगी|

Raptee Electric Bike

बात करें इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 5.4 किवा आवर की बैटरी दी जाएंगी और यह कौन सी टाइप की बैटरी रहेगी ये अभी कंपनी ने डिस्क्लोज नहीं किया है| इस बाइक में रेंज हमें सिंगल चार्ज में 150 किमी तक मिल जाएगी और बाकी फीचर्स भी इस बाइक में हमें सारे मिल जाएंगे और यह बाइक हमें नेक्स्ट ईयर के मिड तक मार्केट में देखने को मिलेगी|

और पढ़े | Top 10 Best Electric Bikes in India 2024 | 2024 में भारत में टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक बाइक

7. Revamp Moto RM Buddie 25 (रएवंप मोटो)

अब बात करते हैं नेक्स्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर सेवन पे है Revamp Moto की तरफ से आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक| ये हमारी लिस्ट में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक है| यह बाइक मार्केट में कई वेरिएंट्स में आएगी| इसका प्राइस आपको मार्केट में 1 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 2 किवा की फ्रेम माउंटेड मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें पीक पावर 4.5 किवा तक मिल जाएगी और टॉप स्पीड हमें 65 किमी पर आवर तक दी जाएंगी|

Revamp Moto RM Buddie 25

बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 3.8 किवा आवर की बैटरी दी जाएगी और यह स्वप एबल बैटरी रहेगी जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 140 किमी तक मिल जाएंगी| इस बाइक में हमें 200 किग्रा की मैक्स लोडिंग कैपेसिटी मिलेगी और यह बाइक हमें इस ईयर के स्टार्टिंग में देखने को मिल जाएगी|

6. Aarya Commander (आर्य कमांडर)

Aarya Commander

अगले नंबर पर है Aarya Commander इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.9 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 3 किवा की डीसी हब मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें हमें टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी| अब बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 4.3 किवा आवर की बैटरी दी जाएंगी और यह फिक्स्ड एनएमसी टाइप बैटरी रहेगी| जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 125 किमी तक मिल जाएंगी| यह बाइक अभी प्री बुकिंग फेज में है|

5. Eko Tejas E-Dyroth (एको तेजस ई-डायरोथ)

अब बात करते हैं नेक्स्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर फाइव पे है Eko Tejas E-Dyroth ये क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक रहेगी| इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.2 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें हब मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें हमें टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी, साथ ही फ्रंट और रियर में हमें डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाएंगे|

Eko Tejas E-Dyroth

बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 72 वोल्ट की 4.3 किवा आवर की बैटरी दी जाएगी| और यह बैटरी कौनसी टाइप की बैटरी रहेगी यह कंपनी ने अभी डिस्क्लोज नहीं किया है| इसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 150 किमी तक मिल जाएगी साथ ही इसमें हमें सारे बेसिक फीचर्स देखने को मिलेंगे| फुली एलईडी लाइटिंग सिस्टम से लेके फुली डिजिटल मीटर तक और यह बाइक हमें मार्केट में इस ईयर के मिड तक देखने को मिलेगी|

4. Svitch CSR 762 (स्विच सीएसआर 762)

अगले नंबर पर है svitch csr 762 इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.6 लाख से लेके 1.7 लाख तक देखने को मिलेगा| बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 3 किवा की फ्रेम माउंटेड डीसी मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें हमें टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी| साथ ही फ्रंट और रियर में हमें डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाएंगे|

Svitch CSR 762

बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 72 वोल्ट की 3.6 किवा आवर की बैटरी दी जाएगी| यह रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी रहेगी जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 120 किमी तक मिल जाएंगी| साथ ही इसमें हमें सारे हाई एंड फीचर्स मिल जाएंगे| बात करें लॉन्च डेट की यह बाइक हमें मार्केट में नेक्स्ट ईयर के फेज वन में देखने को मिल सकती है|

3. Tork Kratos X ( टॉर्क क्रेटॉस एक्स)

अब बात करते हैं नेक्स्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर थ्री पर है Tork Kratos X, ये इनका पावरफुल और एक्सपेंसिव अपग्रेडेड वेरिएंट है| इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.8 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 5 किवा की फ्रेम माउंटेड मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें हमें टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी| साथ ही फ्रंट और रियर में हमें डिस्क ब्रेक भी देखने को मिल जाएंगे|

Tork Kratos X

अब बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 48 वोल्ट की 4 किवा आवर की बैटरी दी जाएगी| यह फिक्स्ड एनएमसी टाइप बैटरी रहेगी जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 120 किमी तक मिल जाएंगी| बात करें इसके फीचर्स की इसमें हमें 7 इंच की फुली टच डिस्प्ले मिलेगी जिसमें हमें सारे हाई एंड फीचर्स मिल जाएंगे और यह बाइक हमें मार्केट में इस ईयर के मिड तक देखने को मिलेगी|

2. Revolt RV Cafe Racer (रिवोल्ट आरवी कैफे रेसर)

अब बात करते हैं नंबर टू पर है Revolt RV Cafe Racer, इसका प्राइस आपको मार्केट में 1.5 लाख के अराउंड देखने को मिलेगा| बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में इसमें हमें 3 किवा की बीएलडीसी हब मोटर देखने को मिलेगी, जिसमें हमें टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक दी जाएगी| अब बात करते हैं इसकी बैटरी के बारे में इसमें हमें 3.2 किवा आवर की बैटरी दी जाएंगी| ये रिमूवल एनएमसी टाइप बैटरी रहेगी, जिसमें रेंज हमें सिंगल चार्ज में 150 किमी तक मिल जाएंगी|

Revolt RV Cafe Racer

बात करें इसके फीचर्स की इसमें हमें revolt rv400 की तरह सारे हाईटेक फीचर्स मिल जाएंगे जैसे फुली डिजिटल मीटर, नेविगेशन ब्लूटूथ, अभी कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है|

1. Ola Electric Bike (ओला इलेक्ट्रिक बाइक )

अब बात करते हैं नेक्स्ट अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में नंबर वन पर है Ola Electric Bike यह अपनी काफी सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स रिवील करेंगे| इनकी बाइक्स का प्राइस हमें 1.5 लेख से लेकर 4 लाख तक देखने को मिलेगा| कंपनी डेली क्यूट से लेके ऑफ रोड तक सभी सेगमेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी|

Ola Electric Bike

इनकी रेंज और परफॉर्मेंस अभी कंपनी ने प्रॉपर डिस्क्लोज नहीं किया है| बात करूं लॉन्च डेट की ये बाइक्स हमें मार्केट में इस ईयर के फेज वन तक देखने को मिल जाएंगी|

Spread the love

Leave a Comment